Aisa Mera Bachpan Khila
ऐसा मेरा बचपन खिला
बचपन, बचपन के बारे मे क्या कहना
बचपन है एक रंगीन दुनिया
बचपन है एक निर्मल मन
जिसका भुला ना जाता एक भी क्षण
बचपन रहा मेरा खुब बेहतरीन
उसका हर एक पल रहा बहोत हसीन
मेरे बचपन मे थी केक और चॉकलेट की बौछार
इसलिए मुझे हर जन्मदिन लगता था एक त्योहार
ऐसा मेरा बचपन खिला।
जब मै थी कली नन्हीं सी
पापा ने लाई मुझे गुडिया प्यारी-सी
जैसे मम्मी का रहता है घर संसार
वैसे ही मेरा खिलौने का संसार
दादासा का रोज पाठशाला ले जाना
दादीसा का रोज शाम ज्ञान, संस्कारो के मोती लुटाना
जहा दादासा-दादीसा का दुलार
वहा बडे पापा -बडे मम्मी का बेहद लाड प्यार
जिस आंगन मे बचपन की खुशबू आती है
उस आंगन की बगिया आज भी महकती है
ऐसा मेरा बचपन खिला।
वैसे ही,
पाठशाला मे मिलता कोई भी इनाम
घर मे होती हमेशा तोहफे की शाम
दिदी करते मेरा केक बनाकर अभिनंदन
खुशियों से भरा रहता मेरा अंतर्मन
भाई और मेरी होती हर ख्वाहिश पुरी
हमेशा मिलती हमे ऊंट की सवारी
ऐसा बचपन जहा सभी का लाड प्यार मिला
भाग्यशालीता का है यह लक्षण
जहा ज्ञान और संस्कारो का खजाना मिला
ऐसा मेरा बचपन खिला।
वो प्यार के मोती लुटाके चलते है
वो बच्चो को गलेसे लगाकर चलते है
उनके प्यार का अंदाज ही नही लगा सकते
वह नाना-नानी , मामा-मोसी है
जो बचपन महकाया करते है
ऐसे बचपन मे,
मम्मी-पापा ने कंधे पर बिठाकर सारी दुनिया दिखाई है
भगवान उनको हमेशा खुश रखे यही भावना भाई है
आज खडी हु जिस योग्यता के स्थान
क्योंकि रहा है बचपन का अनुशासन
ऐसा मेरा बचपन खिला।
जीवन का एक टुकड़ा है बचपन
खेलकूद मे गुजरा है बचपन
फूलों सा कोमल है बचपन
जो याद दिलाता है प्रतिक्षण
बचपन के बारे मे कितना लिखना
बचपन है एक मीठा सा सपना
बचपन के बारेमे जितना लिखें उतना कम है
बचपन की है ऐसी अनमोल यादें जो एक आनंदवन है
खुशी किसमें होती है वह पता अब चला
बचपन क्या था,लेखनी से इसका अह्सास हुआ
ऐसा मेरा बचपन खिला।
Sumeet
10-Apr-2021 12:11 PM
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
Reply
Shaba
09-Apr-2021 04:34 PM
सुंदर यादें
Reply
Kunal K
09-Apr-2021 03:03 PM
Very nice composition!!
Reply